जैसे ही इंडिया में TikTok बैन हो जाने के बाद बड़ी संख्या में यूजर्स YouTube Shorts का यूज़ कर रहे है. YouTube Short पर हर तरह की विडियो आज शोर्ट विडियो में उपलब्ध है. चाहे वो Tech, Cooking, Study, Gaming, Entertainment, किसी भी केटेगरी की विडियो क्यों न हो. YouTube Shorts Video Download
अब जैसे हमने आपको बताया YouTube Shorts पर हर तरह की विडियो उपलब्ध है. लेकिन जब हम किसी विडियो को देख रहे होते है और वो विडियो हमे अगर अच्छी लगती है तो हम उसे डाउनलोड करने का सोचते है. लेकिन अपसोस YouTube पर शॉर्ट्स विडियो डाउनलोड करने का किसी भी तरह का कोई आप्शन उपलब्ध है. आप चाह कर भी YouTube Shorts Video Download नहीं कर सकते है.
- YouTube Shorts Se Paise Kaise Kamaye.
- YouTube Se Paise Kaise Kamaye
- YouTube Shorts Video Viral Kaise Kare
लेकिन दोस्तों आप उदास न हो, हम आपको आज बताने वाले है की किसी भी YouTube Shorts Video Download कैसे करे, और जो तरीका हम आपको बताने वाले है वो एक दम फ्री है. हम आपको कुछ स्टेप्स बताने वाल है जिन्हें आप फॉलो कर Short Video Download कर सकते है. आये जाने….
1. सबसे पहले यूट्यूब ऐप को ओपन करे.
2. अब किसी भी यूट्यूब शोर्ट विडियो को प्ले करे.

3. शोर्ट विडियो के शेयर (Share) बटन पर क्लिक करे.

4. अब कॉपी लिंक (Copy Link) पर क्लिक करे.

5. मोबाइल में किसी भी ब्राउज़र (Browser) को ओपन करे.
6. अब ब्राउज़र में गूगल (Google) को ओपन करे.

7. अब गूगल सर्च बार पर टाइप करे “yt1s.com” और सर्च करे.

8. सर्च रिजल्ट में पहली वेबसाइट पर क्लिक करे.

9. यहाँ सर्च बार पर विडियो की लिंक पेस्ट (Paste) करे. जो यूट्यूब शोर्ट (YouTube Shorts) से कॉपी की थी.

10. अब कन्वर्ट (Convert) बटन पर क्लिक करे. (ऊपर फोटो में देखे)
11. अब यहाँ आप फॉरमेट भी सेलेक्ट कर सकते की आपको विडियो डाउनलोड करना है या विडियो का सिर्फ ऑडियो डाउनलोड करना है.

12. अब गेट लिंक (Get Link) बटन पर क्लिक करदे. (ऊपर फोटो में देखे)
13. अब Download बटन पर क्लिक करदे.

बस यह आसन से स्टेप्स को फॉलो कर के आप अपने मोबाइल में कोई भी यूट्यूब शॉर्ट्स विडियो डाउनलोड (YouTube Shorts Video Download) कर सकते है.