आज कल सोशल मीडिया (Social Media) पर अगर किसी का बोल बाला है तो वो है शॉर्ट विडियोज (Short Videos) का, क्योंकि सिर्फ 15 सेकंड की वीडियो से लोग Popular हो रहे है. TikTok Ban हो जाने के बाद कई Short Videos Platform आए जैसे की – Instagram Reels, Moj, MX Takatak, Roposo, Chingari.
How To Make Money From YouTube Shorts.
इतने सारे Short Video Apps आने के बाद भी TikTok की जगह कोई नही ले पाया, लेकिन जैसे ही TikTok Ban हुआ तुरंत बाद ही कुछ दिनों के अंदर ही Instagram ने अपना Short Video Feature “Reels” को लॉन्च कर दिया और ये आते ही काफी ज्यादा पॉपुलर हो गया.
अब Instagram Reels के आने के बाद YouTube भी कहा चुप रहने वाला था, कुछ महीनो बात YouTube ने भी अपना Short Videos Feature Roll Out किया और इस Feature का नाम YouTube Shorts रखा.
लेकिन YouTube ने अपना मार्केट बनाना के लिए एक नया तरीका आजमाया जो अभी तक किसी दूसरे Short Videos Platform ने नही किया था. YouTube Shorts को लोग ज्यादा यूज करे और YouTube का मार्केट काफी ज्यादा बड़ा हो, इसलिए YouTube में Shorts को जमकर प्रमोट किया और साथ ही एक बड़ा ऐलान किया.
Also Read – बिना Ad के YouTube विडियो कैसे देखे यहाँ जाने.
YouTube Shorts Se Paise Kaise Kamaye.
YouTube ने YouTube Shorts Creators के लिए 100 Million Dollar का Fund जारी किया, और ऐसा करने वाली ये पहली App है या यू कहे पहली कंपनी है, इस Fund को रिलीज होने के बाद YouTube Shorts आज बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है क्योंकि YouTube अपने Creators को Shorts Video बनाने के पैसे देता है. जो कोई दूसरी ऐप नही देती है.
Earn Money From YouTube Shorts.
अब बात आती है की YouTube Shorts से पैसे कैसे कमाए, तो दोस्तो इस सवाल का जवाब भी आपको आज मिलने वाला है. हम आपको बताने वाले है की यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो से पैसे कैसे कमाए (YouTube Shorts Se Paise Kaise Kamaye) साथ ही आप जानेंगे YouTube Shorts Fund पाने के लिए कौन कौन से नियम और शर्ते है.
Eligibility For YouTube Shorts Fund
- आपके यूट्यूब चैनल (YouTube Channel) पर पिछले 180 दिनो में कम से कम एक Short Video Upload होना चाहिए.
- आपके Channel को YouTube के सारे Community Guidelines, Copyright Rules और Monetization Policies का पालन करना होगा.
- YouTube Shorts पर किसी दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से वीडियो डाउनलोड कर के अपलोड ना करे.
- किसी भी Movie, TV Show या Web Series की क्लिप को यूज न करे और न ही उसे YouTube Shorts पर अपलोड करें.
- किसी दूसरे YouTube Channel की Video अपने चैनल पर अपलोड न करे.
- क्रिएटर की उम्र यूनाइटेड स्टैट्स के अनुसार 13 वर्ष या उससे ऊपर होना आवश्यक है. या आपके देश के नियम अनुसार उम्र जरुरी है. (भारत में 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र जरुरी है.)
- 13 या 18 वर्ष के क्रिएटर के पास अपने माता-पिता या अभिभावक का सरकारी दस्तावेज होना जरुरी है.
- एक बिलकुल नया AdSense Account होना जरुरी है. या कोई ऐसा AdSense Account जरुरी है जो पहले किस दुसरे चैनल के साथ जुड़ा न हो.
- चैनल और विडियो की भाषा अपने देश के अनुसार होना चाहिए, साथ ही YouTube और Google को वो भाषा सपोर्ट करना चाहिए. यहाँ देखे पूरी लिस्ट सभी भाषा की. Click Here.