Vidiq : ये एक ऐसा टूल है जो आपको अपने यूट्यूब चैनल को ग्रो करने में मदद करता है. आपके पूरे चैनल को एनालाइज कर के बताता है की आपके चैनल में क्या कमी है और यूट्यूब चैनल ग्रो करने के लिए क्या क्या करना होगा.
VidIQ काम कैसे करता है.
ये टूल आपके जीमेल से पूरे यूट्यूब चैनल को एक्सेस करता है और फिर पूरे चैनल को एनाल्या करता है. और फिर आपको बताता है किस तरह की वीडियो अपलोड करना है, टाइटल कौनसा लिखना है, टैग कौनसे लगाने है आदि.

VidIQ से चैनल हैक होता है?
आपके मन में भी यह सवाल आ रहा होगा की क्या वीडआईक्यू से चैनल हैक होता है? स्वभाविक सी बात है ये सवाल दिमाग में आना. क्योंकि ये आपके उसी जीमेल से लॉगिन करने को कहता है जिससे अपने अपना यूट्यूब चैनल बनाया है. लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता की इसका का उपयोग करने से आपका चैनल हैक नही होता है. क्यों की VidIQ YouTube Certified है.
YouTube Research Tab Feature In Hindi
VidIQ कौन कौन से डिवाइस में यूज कर सकते है.
इस टूल को आप अपने एड्रॉयड और आईओएस डिवाइस में VidIQ App Download कर यूज कर सकते है. इसे कंप्यूटर या लैपटॉप में उसे करने के लिए आपको क्रोम ब्राउजर में VidIQ Extension Download कर उसे कर सकते है.
Best Free Video Background Remover App without Green Screen
VidIQ फ्री में कैसे यूज करे.
वैसे तो इस टूल के कई सारे फीचर है जो यूजर को मिलते है. लेकिन इसको को यूज करने के 2 तरीके है. पहला फ्री और दूसरा सब्सक्रिप्शन.
Free में यूज करने पर बहुत लिमिटेड फीचर मिलते है. लेकिन अगर आप इसका का subscription लेते है तो यहां आपको कई सारे स्पेशल फीचर मिलते है.
बंद कमरे अकेले देखे ये Bold Web Series
VidIQ के फीचर
- Daily Ideas
- Optimize
- Top Keyword opportunities
- Top search terms for youtube channel
- Performance vs competitors
- Popular videos form your competitors
- Keyword Research
VidIQ App Download
अगर आप इस टूल को मोबाइल में डाउनलोड करना चाहते है तो हमने इस ऐप की डाउनलोड लिंक नीचे दी है आप वहा से सीधे डाउनलोड कर सकते है.