Web Series – Yeh Kaali Kaali Ankhein
Release Date – 14 January 2022
Runtime – 45 minutes each episode
Genres – Comedy, Crime, Mystery
Stars – Tahir Raj Bhasin, Shweta Tripathi, Anchal Singh
IMDb Rating – 7.2/10
OTT Pletform – Netflix
Review: Yeh Kaali Kaali Ankhein Webseries Netflix
Crime, Mystery और Comedy के जोरदार तडके से बनी Netflix की Webseries Yeh Kaali Kaali Ankhein 14 जनवरी को रिलीज़ हो चुकी है. Netflix की इस Webseries में हमे Tahir Raj Bhasin, Shweta Tripathi, Anchal Singh, Saurabh Shukla दिखाई देने वाले है और इस Webseries को Siddharth Sen Gupta ने डायरेक्ट किया है.
Story: Yeh Kaali Kaali Ankhein Web Series
कहानी शुरू होती है विक्रांत यानि ताहिर राज भसीन से. विक्रांत भिलाई में जाकर एक छोड़ा मोटा काम करना चाहता है. लेकिन इसके पिता अपने ही शहर के स्थानीय नेता अखिराज अवस्थी (Saurabh Shukla) के यहाँ काम करते है. सौरभ शुक्ला की एक बेटी है पुर्वा (Anchal Singh). Series में पुर्वा विक्रांत से बचपन से प्यार करती है और विक्रांत को शिखा (Shweta Tripathi) पसंद करता है. यही से आता कहानी में मोड़. विक्रांत की जिन्दगी में जैसे ही पुर्वा की एंट्री होती है उसके सारे सपने जैसे बिखर से जाते है. जब उसे खुद को और उससे जुड़े सभी लोगो बचाने की जद्दोजहद करता है.
इसी चक्कर में साजिशे रची जाती है. और कई तरह के खेल होते है. सिद्धार्थ सेन गुप्ता ने एक दम देशी अंदाज में कहानी को बुना है. लेकिन कई जगह हमे एक समय बाद बोरियत महसूस होने लगती है क्योकि सीरीज को बेवजह ही काफी लम्बा खीचा गया है. लेकिन इसे देखने में काफी हद तक मजा आता है क्योकि इसमें कॉमेडी का तड़का जो लगा है.
Acting :
बात करे Webseries Yeh Kaali Kaali Ankhein के सभी कलाकारों की सौरभ शुक्ला और आंचल सिंह ने इस पूरी सीरीज को काफी अच्छा सम्भाला है. शानदार एक्टिंग के दम पर दर्शको के बिच अपनी छाप छोड़ी है. देशी अंदाज से सौरभ काफी खूब जचे है. वही दूसरी तरफ आंचल ने अपने किरदार को ऐसे निभाया जैसे वो खुद इसे जी रही है. वहीं, ताहिर राज भसीन और श्वेता त्रिपाठी ने अपने किरदारों को अच्छे से निभाया है. किरदारों से जुड़े इमोशंस को बखूबी परदे पर उतारा है. इस तरह ‘यह काली काली आंखें’ में हर वह मसाला है जो बांधकर रखता है.