Film – Venom 2
Release Date – 5 October 2021
Runtime – 1h 37min
Genres – Action – Sci-Fi – Adventure
Director – Andy Serkis
Stars – Tom Hardy, Woody Harrelson, Michelle Williams
Writers – Kelly Marcel (screenplay by) Tom Hardy (story by) Todd McFarlane (Marvel’s Venom character created by)
IMDb Rating – 6.4/10
Hollywood Actor Tom Hardy की फिल्म (Movie) Venom 2 : Let There Be Carnage रिलीज़ हो चुकी है. फिल्म का जब से ट्रेलर आया था. तब से ही ये Movie काफी ज्यादा सुर्कियो में रही है. फिल्म सुर्कियो में 2 वजह से रही है पहला फिल्म Marvel Comics की है और दूसरा Venom 2 का पहला पार्ट काफी ज्यादा सुपरहिट रहा था. Venom 2 ‘2018’ में फिल्म आई Venom का सीक्वल है. Venom 2 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और अब आखिरकार फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज़ कर दी गई. आज हम Venom 2 Movie का Review करने जा रहे है और आपको बताएँगे की फिल्म कैसी है.
Release Date: Taapsee Pannu Upcoming Movie
Actor’s acting
Venom 2 में वेनोम का किरदार निभाएंगे Tom Hardy जो पहले पार्ट के भी वेनोम रख चुके है. Movie में इस बार 2 नये किरादर दिखाई देंगे. पहला Woody Harrelson जो Cletus Kasady के अवतार में नजर आएंगे फिल्म में Cletus Kasady एक सीरियल किलर (Serial Killer) है और इन्ही के साथ नजर आने वाली फिल्म में बनी इनकी गर्लफ्रेंड Naomie Harris जो Movie में Shriek के अवतार में नजर आयेगी. Shriek एक Mutant जो अगर जोर से चिलाये तो कान के पर्दे तक फाड़ दे और शीशे तक तोड़ दे इतनी खतरनाक है. फिल्म में एक्टिंग की बात करे हमारी तरफ से हम सभी की एक्टर को 10/10 देना चाहेंगे. क्यों की सभी कलाकारो शानदार एक्टिंग की है.
अनदेखी खबर – कियारा अडवाणी इन बातो कोई नहीं जानता.
Venom Movie Review And Story
Venom 2 Movie को अगर आप देखना चाहते है तो इसे समझने के लिए आपको पहले Venom (2018) को देखना होगा. बात करे फिल्म की तो कहानी वही से शुरू होती है जहाँ से ख़तम हुई थी. फिल्म में Cletus Kasady एक जेल के अन्दर Eddie Brock को काट लेता है. Eddie के अन्दर Venom के अंश होते है जो Cletus के काटने पर उसके अन्दर चले जाते है. जिससे कारण Cletus Venom के ही जैसा रूप ले लेता है और बन जाता है Carnage. बस यही से Movie का मजा 2 गुना हो जाता है. अब Movie में Venom और Eddie दोनों मिलकर Carnage कैसे रोकेंगे और आगे फिल्म किस तरह कौन कौन से मोड़ लेगी ये तो आपको फिल्म देखने पर ही पता चलेगा.
ऑस्कर – सच्ची घटना पर आधारित ये फिल्म हुई सुपरहिट.
फिल्म में आप टॉम हार्डी के किरदार एडी ब्रॉक को वेनम के साथ रोजमर्रा की जिंदगी बिताते देखेंगे. फिल्म में इन दोनों की केमेस्ट्री काफी शानदार दिखाई गयी जो की पहले भी काफी पसंद की गयी थी. दोनों एक दुसरे से लड़ते झगड़ते दिखाई देंगे. यही केमेस्ट्री को देख Movie एडवेंचर के साथ साथ एक Comedy भी लगती जो काफी पसंद की जा रही है और ये आपको बोर नहीं करेंगी साथ फिल्म में एक्शन (Action) काफी दमदार है जिसके देखने पर आपको खूब मजा आने वाला है. लेकिन Movie में अगर Cletus और Shriek के Character के बारे में और इनकी Background Story पर थोडा और फोकस किया जाता तो फिल्म और भी कई गुना अच्छी लगती.
आपके लिए – बिना विज्ञापन के यूट्यूब वीडियो कैसे देखे
VFX
बात करे फिल्म के एक्शन सिन की तो शानदार झलक आपको देखने को मिलेगी साथ ही एक्शन भी भरपूर मिलेगा जो आपको थोडा भी बोर नहीं करेगा. फिल्म में VFX पहले से ज्यादा कमाल के यूज़ किये गए है जो फिल्म में चार चाँद लगा देते है. सबसे खाश बात तो ये की फिल्म में एक इन्सान के साथ एक एलियन ये दोनों कैसे रहते है इसे काफी अच्छे से दिखाया गया है. VFX की मदद से आपको कही भी एक पल के लिए भी ऐसा नहीं लगा के ये सब रियल नहीं है. सब कुछ असली लगता है Venom से लेकर Carnage तक.
Venom 2 Official Trailer
Bollywood