हसीन दिलरुबा जैसी सुपरहिट Movie देने वाली एक्टर्स तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) एक बार फिर आ रही है तहलका मचाने, Taapsee Pannu की Upcoming “Looop Lapeta” की आचुकी है Release Date. Upcoming Film Looop Lapeta में क्या होने वाला है खाश और कैसी है Story आज हम जानने वाले है साथ ही हम देखंगे Looop Lapeta Movie की Release Date.
Looop Lapeta movie release date announced
Film Looop Lapeta का ऐलान खुद तापसी पन्नू ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट Instagram पर किया. Looop Lapeta Movie की Release Date “4 फरवरी 2022” है. लेकिन ये Movie आप सिनेमाघर में नहीं देख पाएंगे. इस फिल्म को Netflix पर रिलीज़ किया जायेगा.
आपकी जानकरी के लिए बता दे Looop Lapeta Film Taapsee Pannu की 4th Movie है जो Ott Platform पर रिलीज़ की जाएगी. इससे पहले इनकी तीन और मूवी थी जिसे हमे Ott पर देखा था. पहली Film ‘हसीन दिलरुबा’ (Haseen Dillruba), तो दूसरी फिल्म तमिल है ‘अन्नाबेल सेतुपति'(Annabel Sethupathi), तीसरी फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ (Rashmi Rocket) थी.
तापसी पन्नू की आखिरी फिल्म “थप्पड़”(Thappad) सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. इस Film से अनुभव सिन्हा और तापसी पन्नू ने खूब तारीफे बटोरी थी. Looop Lapeta में मर्दानी फेम ताहिर राज भसीन भी साथ नजर आने वाल है. इस Film के अभी तक कई Poster भी Release किये जा चुके है. इस Movie को Ott पर रिलीज़ करने का फैसला खुद तापसी पन्नू का है जो इस नये 4 फरवरी को रिलीज़ होने जा रही है.
Looop Lapeta Remake
फिल्म लूप लपेटा सन 1998 में रिलीज़ हुई जर्मनी फिल्म ‘रन लोला रन’ (Run Lola Run) (अंग्रेजी में) का हिंदी रीमेक में हैं. इस फिल्म में पहली बार ताहिर राज भसीन और तापसी पन्नू साथ काम कर रहे है. फिल्म ‘लूप लपेटा’ एक एक्सपेरिमेंटल थ्रिलर फिल्म है. इस फिल्म का निर्देशन आकाश भाटिया ने किया है. आकाश भाटिया बॉलीवुड में इसी फिल्म से बतौर डायरेक्टर डेब्यू कर रहे हैं. हाल में ही तापसी ने बतौर निर्माता फिल्म ‘ब्लर’का ऐलान किया है.
बताया जा रहा है कि ‘लूप लपेटा’ की कहानी एक ऐसी लड़की की है जो अपने बॉयफ्रेंड को बचाने के लिए खूब मशक्कत करती है. फिल्म में दोनों के इस मुश्किल हालात से निकलने की कहानी को पिरोया गया है. फैंस को तापसी से काफी उम्मीदें रहती हैं. वह हर बार एक अलग कहानी लेकर आती हैं.