Kuttey Movie Download: अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की मचअवेटेड फिल्म कुत्ते (Kuttey) सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है. जबसे फिल्म का ट्रेलर आया था तब से फिल्म सुर्खियों में है. आये बात करते है फिल्म कुत्ते कैसी और आपको देखना चाहिए या नहीं.
Kuttey Movie Download Filmyzilla
बात करे इस फिल्म में कास्ट की तो फिल्म में हमे कई बड़े बॉलीवुड स्टार्स देखने को मलते है. जिनमे पहला नाम अर्जुन कपूर का है और इनके बाद फिल्म में हमे तब्बू, कोंकणा सेन शर्मा, कुमुद मिश्रा, अनुराग कश्यप, राधिका मदान मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाले है.
Movie Name | Kuttey |
Quality | 480p, 720p, 1080p, HD, 4k |
Language | Hindi |
Release Date | 13 January 2023 |
Director | Aasmaan Bhardwaj |
Star Cast | Arjun Kapoor, Tabu, Naseeruddin Shah, Konkona Sen Sharma |
Genres | Action, Crime, Thriller |
Music | Vishal Bhardwaj |
Production | Luv Films, T-Series, Vishal Bhardwaj Films |
Running Time | 2h 33m |
Kuttey Movie Download Filmywap, फिल्म में अर्जुन कपूर, कुमुद मिश्रा और तब्बू पुलिस की वर्दी (किरदारों) में हैं.नेता बने अनुराग कश्यप बहुत ‘भ्रष्ट’ हैं. शार्दुल भारद्वाज प्रेमी और राधिका मदान प्रेमिका का किरदार निभा रहे हैं. नसीरुद्दीन शाह एक गैंगस्टर बने हैं, जो गैर कानूनी तरीके से हथियारों का धंधा करता है. वहीं कोंकणा सेन नक्सली नेता का किरदार निभा रहीं हैं.
बात करे फिल्म की कहानी की तो, कहानी शुरू होती है नक्सली लक्ष्मी (कोंकणा सेन शर्मा) से, जो पुलिस की हिरासत में है और पुलिस स्टेशन में सीनियर पुलिस अफसर लक्ष्मी का बलात्कार करता है इस घटना को रोकने के लिए पुलिसकर्मी पाजी (कुमुद मिश्रा) विरोध करता है लेकिन इसके बावजूद सीनियर पुलिस अफसर बलात्कार करता है.
Kuttey Movie Download Filmymeet, मगर तभी नक्सलियों की टोली पुलिस स्टेशन पर हमला कर लक्ष्मी को छुड़ा ले जाते हैं. अब कहानी 13 साल आगे बढ़ चुकी है और गोपाल (अर्जुन कपूर) और पाजी (कुमुद मिश्रा) को वर्दीवाले गुंडे बन चुके है.
ये कहने को तो पुलिस विभाग में हैं, मगर काम ड्रग तस्कर और कुख्यात लोगों के लिए करते हैं. जाना-माना गैंगस्टर भाऊ (नसीरुद्दीन शाह) अपने प्रतिद्वंद्वी सूरती (जय उपाध्याय) को खत्म करने की सुपारी इन दोनों को देता है.
Kuttey Movie Download में ये दोनों खतरनाक खूनी खेल के बाद अपने काम को अंजाम देकर ठिकाने से ड्रग्ज लूट कर खुशियां मनाते हुए निकल पड़ते हैं, मगर तभी राह में इन्हें इन्हीं के विभाग के सीनियर अधिकारी दबोच लेते हैं. अब दोनों को सस्पेंड करने की कवायद चलने लगती है, तभी इन्हें पता चलता है कि इनकी जान बख्शी पुलिस की अधिकारी पम्मी (तब्बू) करवा सकती है.
ये दोनों पम्मी के पास जाते हैं. Kuttey Movie में पम्मी उनका निलंबन रुकवाने के लिए दो करोड़ की मांग रखती है. इतनी बड़ी रकम का जुगाड़ करने के लिए ये लोग कैश से भरी एटीएम की वैन को लूटने का प्लान बनाते हैं. मगर तभी भाऊ बेटी (राधिका मदान) भी अपने प्रेमी के साथ घर से भागने की प्लानिंग से पहले उस एटीएम वैन को लूटने की रणनीति बना बैठती है. Kuttey Movie में एक-दूसरे को नोचने -खसोटने का सिलसिला चल ही रहा है कि लक्ष्मी का नक्सली ग्रुप भी आ धमकता है. अब देखना ये है कि इस कुत्ते-बिल्ली के खेल में कैश किसके हाथ लगता है.
Kuttey Movie Download Telegram Link
कुत्ते फिल्म में एक्टिंग की बात करे तो तब्बू ने अपने किरदार को बहुत ही अच्छे ठंग से निभाया है और वो अपने किरदार को पूरी ईमानदारी से निभाती है. वही दूसरी तरफ Kuttey Movie में अर्जुन कपूर ने अच्छा काम किया है इस बार अर्जुन ने अपने चाहने वालो को निराश नहीं किया है.
फिल्म में नसीरुद्दीन शाह भी है जिनका Kuttey Movie Download में किरदार छोटा है, लेकिन सभी जानते है वो हर किरदार में जान दाल देते है और इस बार उन्होंने ऐसा ही किया.
वहीं राधिका मदान ने भी अपने किरदार के साथ न्याय किया है. देखा जाये तो इस बार अर्जुन की फिल्म कुत्ते ने निराश नही किया है . सभी कलाकारों ने शानदार एक्टिंग की है. जो तारीफे काबिल है. खासकर Kuttey Movie में Arjun Kappor.
Kuttey Movie Download Kuttymovies
इस फिल्म को आसमान भारद्वाज ने डायरेक्ट किया है. बता दें कि यह उनकी पहली फिल्म थी, इस लिहाज से उन्होंने अच्छा काम किया है. फिल्म में विशाल भारद्वाज का संगीत है और इसे गुलजार साहब ने लिखा है. इस क्राइम थ्रिलर Kuttey Movie का क्लाइमैक्स बेहतरीन है. कलाकारों का चयन भी किरदारों के मुताबिक शानदार है. वैसे भी दर्शकों को आजकल थ्रिलर जॉनर की फिल्में ज्यादा पसंद आती है. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि इस फिल्म को दर्शकों की तरफ से अच्छा रिस्पांस मिल सकता है.
Kuttey Movie Download Movieflix
यहाँ पर आप Kuttey Movie Download Movieflix के Trailer में आप Online देख सकते हैं की आज कल लोग डांस और एक्शन देखना नहीं चाहते है. आज के दर्शक परिपक्व हो गए हैं और उन्हें पता है की हमे क्या देखना है और क्या नहीं. Kuttey Movie में आप देख पायेंगे की लोग फिल्म में क्या अच्छा देखना पसंद करते है.
Kuttey Movie Watch Online Filmymeet
आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस तरह की टोरेंट / पाइरेसी वेबसाइट पर कई फिल्मे रिलीज़ होते है लीक हो जाती है. लेकिन हम किसी भी टोरेंट / पाइरेसी वेबसाइट का न तो समर्थन करते हैं और न ही उसे बढ़ावा देते हैं. हमेशा मूवी देखने के लिए सिनेमा हॉल या OTT प्लेटफार्म का उपयोग करें. ऐसा करना किसी भी मूल सामग्री की चोरी कॉपीराइट अधिनियम के तहत दंडनीय अपराध है. हम पाइरेसी का कड़ा विरोध करते हैं.
Disclaimer
https://yttech.in does not aim to promote or condone piracy in any way. Piracy is an act of crime and is considered a serious offense under the Copyright Act of 1957. This page aims to inform the general public about piracy and encourage them to be safe from such acts. We further request you not to encourage or engage in piracy in any form. We are repeatedly explaining to you that downloading movies and live streaming from piracy websites can create problems for you. That is why we always strongly advise you to stay away from piracy websites.