दोस्तों आज हम आपको बताने वाले है की आप मोबाइल से हाथ से लिखने वाली विडियो कैसे बनाये (Hath Se Likhne Wali Video Kaise Banaye). तरह की विडियो को टेक्निकल भाषा में Whiteboard Animation Video कहते है.
वैसे इस तरह की विडियो बनाना बहुत मुश्किल है मोबाइल से. लेकिन आज कल हर काम आसान होता जा रहा है मोबाइल से. हाथ से लिखने वाली विडियो बनाने के लिए (Hath Se Likhne Wali Video) कई विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाता था. जिनमे से कुछ सॉफ्टवेयर ऑनलाइन उपयोग किये जाते है तो कुछ सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर कंप्यूटर, लेपटॉप में उपयोग किया जाता है. Best Free Video Background Remover App without Green Screen
Hath Se Likhne Wali Video Kaise Banaye | Whiteboard Animation Video Maker
यहाँ हमे आपको कुछ PC Software और Online Tool बताये है जिनकी मदद से आप हाथ से लिखने वाली बना सकते है. लेकिन आपकी जानकरी के लिए के बात दे यह सभी पिसी सॉफ्टवेयर और टूल्स को फ्री में उपयोग नही कर सकते है. लेकिन हाँ कुछ दिनों के लिए फ्री ट्रायल लेकर देख सकते है. Brahmastra Movie Download Hindi (720p-1080p) Filmyzilla
- VideoScribe
- Animaker
- Powtoon
- Vyond
- Moovly
- Truscribe
- Adobe Animate
- Camtasia
- Speech Synthesis
- Pencil 2D
- Adobe After Effects
Whiteboard Animation Video Maker Android App
अगर आपके पास लेपटोप या कंप्यूटर नहीं है तो आप मोबाइल में भी हाथ से लिखने वाली विडियो बना सकते है. सबसे अच्छी बात यह सारे ऐप आप फ्री में उपयोग कर सकते है. हमे आपको कुछ Top 5 Free Whiteboard Animation Video Maker Android App List की दी है.
- Benime
- Whiteboard Animation Creator
- Doodle Maker
- FlipaClip: Create 2D Animation
- Microsoft Whiteboard
- Pinreel – Animated Video Maker
हाथ से लिखने वाली विडियो के फायदे | Hath Se Likhne Wali Video Ke Fayde
- हाथ से लिखने वाली विडियो बनाने में आपको अपना चहरा नहीं दिखाना पड़ता.
- इस तरह की विडियो लोग पूरा देखते है जिस कारण विडियो का audience retention, CTR बढ़ता है और विडियो वायरल होते है.
- इस तरह के विडियो बनाना सिख कर freelancer बनकर Fiver, Upwork, 99designs, Guru, Toptal, PeoplePerHour, Freelancer, Truelancer, Outsourcely, वेबसाइटों पर काम कर के काफी अच्छी ऑनलाइन कमाई (Online Earning) घर बेठे कर सकते है.
- Whiteboard Animation Video से अपनी बात काफी अच्छे से और आसानी से समझाई जा सकती है.
- Whiteboard Animation Software से Cartoon Video भी बनाई जा सकती है. जो देखने तो काफी अच्छी होती है साथ ही एक विडियो बना कर आप उसे YouTube, Facebook, Instagram पर अपलोड कर पैसे भी कमा सकते है.
- हाथ से लिखने वाली विडियो (Hath Se Likhne Wali Video) बनाकर खुद भी कोर्स बना कर दुसरो को सिखा सकते है जिससे आप अच्छी कमाई कर सकते है.
- Hath Se Likhne Wali Video बनाकर कम्पनी, स्कूल, कॉलेज के लिए presentation बना सकते है.
- Hath Se Likhne Wali Video Kaise Banaye यह एक अच्छा टॉपिक है. इस टॉपिक पर आप एक YouTube Channel बनाकर लोगो को Tutorial दे सकते है. साथ ही यूट्यूब चैनल से भी कमाई कर सकते है.
Hath Se Likhne Wali Video Kaise Banaye
तो चलिए हम आपको सिखाते है की हाथ से लिखने वाली विडियो मोबाइल से और मोबाइल में कैसे बनाये. दोस्तों हमे आपको यहाँ एक टुटोरिअल विडियो दिया है जिसकी मदद से आप आसानी से Hath Se Likhne Wali Video बना सकते है.
इस विडियो में हमने आपको एक Benime Android App से Whiteboard Animation Video Create करना सिखाया है. यह ऐप एक दम फ्री है. जिसे बस आपको डाउनलोड करना है और विडियो बनाना है.
Benime App Download करने के लिए डाउनलोड टाइमर ख़त्म होने के बाद डाउनलोड बटन पर क्लिक करे.
यह भी पढ़े –
YouTube Shorts Se Paise Kaise Kamaye.