Crazy XYZ YouTube Channel Gave Free Petrol: देश में पेट्रोल – डीजल की कीमत आसमन छु रही है और लोग इस परेशानी से काफी दिनों से जूझ रहे है. लेकिन हाल ही में खबर आई है की 1 लाख का पेट्रोल फ्री (Free Patrol) में बाटा जा रहा है. हो गए न हैरान आये जाने पूरा माजरा क्या है.
पेट्रोल – डीजल की जैसे जैस आसमान छु रही है वैसे वैसे मिडिल क्लास लोगो की जैब पर काफी प्रभाव पड़ रहा है. लेकिन सामने एक हैरान करदेने वाली खबर आई है की एक YouTuber है जो फ्री में एक लाख रूपये का पेट्रोल – डीजल फ्री में दे रहा है. VidIQ की मदद से ऐसे करे चैनल ग्रो.

दरसल बात ये है की Crazy XYZ नाम के YouTube Channel पर एक विडियो अपलोड किया गया है जहां दावा किया गया है की 1 लाख रूपये का पेट्रोल फ्री (Free Petrol) में लोगो को दिया गया है. Free Petrol देने वाले इस शक्श का नाम Amit है जिनका YouTube पर Crazy XYZ नाम से YouTube Channel है.
YouTube Research Tab Feature In Hindi
जैसे ही इस बात की खबर लोगो को लगी के फ्री में पेट्रोल दिया जा रहा है तो बड़ी मात्रा में पेट्रोल पंप पर भीड़ जमा हो गयी और हर व्यक्ति को 200 रूपये का पेट्रोल फ्री (Free Petrol) दिया गया. साथ ही एक शर्त भी रखी गयी अगर कोई दिया हुआ टास्क पूरा करता है तो उसे 500 रूपये का पेट्रोल फ्री दिया जायेगा. ऐसे कई सारे लोगो को फ्री में पेट्रोल दिया गया. यंहा आप वो विडियो देख सकते है. All Jurassic Park Movies List In Order
यह भी पढ़े –
Dhaakad Movie Review In Hindi | Kangana Ranaut ने Hollywood को पीछे छोड़ा